शिवाजी तालाब रोड व कचहरी जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण किए गए दुकानदारों पर प्रशासन का चला डंडा

शिवाजी तालाब रोड व कचहरी जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण किए गए दुकानदारों पर प्रशासन का चला डंडा
सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों को किया सचेत अतिक्रमण करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज।।
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:आज सुबह 11 बजे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के तहसील मोड़ से लेकर कचहरी होते हुए शिवाजी तालाब को जाने वाली लिंक सड़क पर स्थित दुकानदारों ने सड़क की पटरी को भी अपनी दुकान बनाए रखा था प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मिलकर सभी अतिक्रमण किए दुकानदारों को पटरी पर बिखरे सामानों को अपने दुकान के दायरे में रखने की सख्त हिदायत देते हुए रखने को कहा इसके दौरान कई दुकानों से दुकानदार भी रफूचक्कर हो गए और सड़क किनारे पढ़े दुकान के सामानों को भी जप्त कर स्थानी पुलिस कोतवाली ले गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहसील गेट से शिवा जी तालाब रोड पर इन दिनों अपनी दुकान के अतिरिक्त अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को कुछ दिन पहले भी हिदायत दिया गया था ।कि सभी दुकानदार कचहरी सड़क के पटरिया को सदैव खाली करके रखेगे।
क्योंकि इसी मार्ग से न्यायालय के माननीय जज साहब ,व प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारीगण आदि कई अधिकारी रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं ।जिससे सभी अधिकारीयो व आमजन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। कि अब सड़क की पटरियों को छोड़कर ही अपने विक्रय करने वाले सामग्री को रखेंगे।अन्यथा सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिसके जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होंगे।।इस मौके पर इनामुल हक एस आई ,डी एन द्विवेदी एसआई कांस्टेबल ,सुनील कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।