रज़ा मुस्लिम महासभा के द्वारा निमियाडीह के निर्धन,असहाय,व वृद्धों ग्रामीणों में हुआ कम्बल वितरण

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:रज़ा मुस्लिम महासभा के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम निमियाडीह में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अति निर्धन,असहाय,व वृद्धों के बीच कम्बल वितरण किया गया। रज़ा मुस्लिम महासभा के संरक्षक फ़तेह मुहम्मद खान ने कहा की गरीबों व मज़लूमों की मदद करना हमारी संस्था की प्राथमिकता है | मैं अपने सभी साथियों से यह गुज़ारिश करता हूँ की अगर आप कभी रात के वक़्त अपने साधन से निकलें तो आप के पास जो भी एक्स्ट्रा कपड़े हों जो आप के इस्तेमाल से ज़्यादा हों उन्हें अपने साथ रख लें और रास्ते में या कहीं पर आपको कोई ठंड में ठिठुरता दिखाई दे तो आप उसकी मदद करें | आप के लिए उस शख्स के दिल से दुआ निकलेगी |संस्था के सदर अलीमुद्दीन सेराजी ने कहा की रज़ा मुस्लिम महासभा संकट के दौर में हमेशा से ज़रुरत मंदों के बीच रहा चाहे कोरोना काल में गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हो या कोरोना वारियर्स की हौसला अफ़ज़ाई करना हो हमारी संस्था हमेशा से पूरी मज़बूती से समाज के बीच रही है |आज मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अध्यक्ष दुद्धी हरिशंकर यादव के हाथों कम्बल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ |इस अवसर पर जनाब मक़सूद आलम (संरक्षक ) सेकरार अहमद सेक्रेटरी मु वैश, मेराज अहमद, रिज़वान अहमद (मीडिया प्रभारी )हैदर अली पूर्व प्रधान,मुहम्मद सलीम (नायब सदर) मुर्तुजा , सरफ़राज़ शाह आदि लोग उपस्थित रहे |