किसान कल्याण मिशन के तहत मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन कर महिलाओं को महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की दी जानकारी

किसान कल्याण मिशन के तहत मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन कर महिलाओं को महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की दी जानकारी
सोनभद्र:चतरा ब्लाक परिसर में बुधवार को आयोजित किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं लागू की है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल भी रहा है। जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र पोत्स्यायन ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह एवं मिशन शक्ति के प्रति जागरूक किया।
प्रदर्शनी में आई महिलाओं एवं पुरुषों को बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही इस मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी,साधना मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक आदि कार्यकर्ता मौजूद रही