पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी,हुई मौत

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)-सोनभद्र।थाना क्षेत्र म्योरपुर के देवरी गांव में बीती रात एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद साड़ी के फंदे से घर के बढेर पर फांसी लगा ली जिससे युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।थाना क्षेत्र म्योरपुर के देवरी गांव में बुधवार की रात में राजेश गुप्ता 30 वर्ष पुत्र खिलावन गुप्ता का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर दो सौ मीटर दूर पर स्थित अपने ससुर के पुराने घर चली गई।गुरुवार की सुबह उक्त युवक के छोटे भाई ने फंदे पर बड़े भाई का लटकता शव देखा तो घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।घटना की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।