तीन युवकों ने वयोवृद्ध दंपत्ति को मारपीट कर किया घायल,एनसीआर दर्ज

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भगाही गांव में तीन युवकों ने वयोवृद्ध दंपत्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियो के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया। चंद्रमा ओझा निवासी भगाही ने शुक्रवार को कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की रात साढ़े दस बजे के लगभग भरकना गांव निवासी अजय तथा सोनहटी गांव निवासी विजय व मुन्ना उनके घर के द्वार सड़क पर खड़े थे। तीनों आपस मे अपशब्दों का प्रयोग व विवाद कर रहे थे। सामाजिक दृष्टिकोण से घर के द्वार पर रात के वक्त अपशब्दों का प्रयोग दंपत्ति चंद्रमा ओझा तथा रानी देवी को उचित नहीं लगा। उन्होंने द्वार पर विवाद कर रहे अजय विजय तथा मुन्ना को वहां से हटने के लिए कहा। जिस पर उन तीनों ने दंपत्ति को मारा पीटा। पुलिस ने घायल चंद्रमा ओझा तथा रानी देवी का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया और चंद्रमा ओझा की तहरीर पर आरोपी अजय विजय तथा मुन्ना के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में विजय को शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान कर दिया।चंद्रमा ओझा ने बताया कि गांव में देसी शराब की भट्टियां धधक रही है। आए दिन लोग शराब पीकर गांव में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए घूमते फिरते रहते हैं। इस तरह से आए दिन लोगों से वाद विवाद होता रहता है। चंद्रमा ओझा समेत गांव के संभ्रांत नागरिकों का कहना है कि गांव में शराब बन रही है। युवक बुरी लत के शिकार हो रहे हैं। समाज का माहौल खराब हो रहा है लेकिन पुलिस बेखबर बनी हुई है।