उत्तर प्रदेश
गुमशुदा कांस्टेबल वापस घर लौटा

सलखन(सरफुद्दीन)सोनभद्र:डाला चौकी पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक भारती पिछले 1 जनवरी से मारकुंडी घर से डाला पुलिस चौकी ड्यूटी जाने की बात कह कर निकले किंतु उनका आठ दिन तक कोई अता पता नही चल सका था। कांस्टेबल का मोबाइल स्वीच आफ था। परिजन काफी खोजबीन करने के बाद कांस्टेबल की पत्नी ज्योती गिरी ने चोपन थाना पति के गुम हो जाने की तहरीर दी थी।जिस पर चोपन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कांस्टेबल के तलाश मे जुट गयी थी। शनिवार की सुबह सकुशल मारकुंडी आवास पर पहुंचे जिसमे परिजनों के साथ पुलिस महकमें ने राहत कि साँस ली है। बताते चले की कांस्टेबल अभिषेक भारती परिवार सहित मारकुंडी मे रहते हैं।।