मुख्य मार्केट में वर्षों से बन्द पड़ा सोलर लाइट एक्सीडेंट को दावत देता

आदर्श नगर पंचायत चोपन का रवैया उदासीन
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन-/ आदर्श नगर पंचायत जो अच्छे का से जाना जाता हैं लोग कार्य की तारीफ करते हैं लेकिन अब शायद वह चोपन वाला नगर पंचायत नही रहा गया जो पहले वाली जिम्मेदारी लेकर का उनका काम बोलता था।
बताते चलें कि चोपन बाजार के बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत का सोलर लाइट लगा हैं ।
जो बिजली चले जाने पर जलता था तो उजाला रहता था लेकिन शायद लगातार विकास कार्यो का टेण्डर देकर शायद भूल गए हैं कि बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर सोलर लाइट भी लगा हुआ है और वर्षों से खराब पड़ा हुआ हैं।
सबसे सोचनीय विषय यह हैं कि यहीं से राजकीय स्टेट हाईवे के बीच डिवाइडर में कटिग है और प्रतिदिन लगभग सैकड़ों से ऊपर गांव और शहरी निवासियों का आना जाना है क्योंकि नगर में मुख्य बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान पश्चिम साइड में है और ज्यादातर लोगों को जैसे महिलाएं बच्चे बूढ़े नौजवान जरूरत का सामान खरीदने के लोग डिवाइडर पार करके उस तरफ जाते हैं और अपने जरूरत के सामान की खरीदारी करते हैं यहां पर अंधेरा रहने के कारण हर समय एक्सीडेंट की संभावना बनी रहता है रात्रि के समय लेकिन वर्षों बीत बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत भूल गया बनवाने को ऐसा लगता है नगर पंचायत प्रशासन एक्सीडेंट होने का इंतजार कर रहा है वही सूत्र भी बता रहा है कि जानकारी कितनी बार दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नही होता हैं ।