उत्तर प्रदेशसोनभद्र
चोपन पोस्ट ऑफिस कैंपस में आज सुबह एक कौवा मृत पाया गया।

ब्रेकिंग न्यूज
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन पोस्ट ऑफिस कैंपस में आज सुबह एक कौवा मृत पाया गया।
पोस्ट ऑफिस कर्मी सोनू जायसवाल ने इसकी जानकारी दी।
अब तक कि यह कौवा मरने की पहली कौवा घटना ।
इस प्रकरण पर चोपन रेंजर अनिल सिंह को दो बार फोन करने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
तत्पश्चात वन एसडीओ को फोन से कौवा मरने की सूचना दे दी गई हैं ।