उत्तर प्रदेश

भारी वाहनों के लिए आफत बनकर रह गया दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची मार्ग

भारी वाहनों के लिए आफत बनकर रह गया दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची मार्ग

बड़े गढों में फंसकर आए दिन खराब हो रहे दर्जनों ट्रकें

ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बार्डर विंढमगंज से दुध्दि तक 18 किलोमीटर रीवां रांची नेशनल हाईवे मार्ग इन दिनों भारी वाहनों के लिए मुसीबत बनकर रह गई है।हाइवे पर बने भारी भरकम गढों में रोज दो चार ट्रकें खराब होकर जहां तहां खड़ी हो जा रही है  विंढमगंज से दुध्दि के बीच मां काली मंदिर के ठीक सामने सलायाडीह हारनाकछार कोलिनडूबा केवाल घिवही जोरुखाड़ फुलवार फर्नीचर बाजार महुली गांव से होकर गुजरने वाली उक्त नेशनल हाईवे मार्ग की हालत किसी तलाब से कम नही है।सड़क पर बने दो से तीन फीट के भारी गढों में बस,ट्रक,ट्रेलर जैसे भारी वाहनों के लिए उक्त मार्ग आफत बन गया है।वहीं मोटरसाइकिल चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं इस 18 किलोमीटर के सफर करने में

मोटरसाइकिल को लगभग 1 घंटे लगते हैं वही बड़ी गाड़ियों को 2 से ढाई घंटे का समय व्यतीत करना पड़ता है तब जाकर गाड़ी इस मार्ग पर किसी तरह से पार हो पाता है हाइवे की मरम्मत न होने के कारण सड़क दिन पर दिन और खराब होती चली जा रही है।जबकि विंढमगंज दुध्दि रांची रिंवा नेशनल हाईवे को बनाने के लिए सरकार ने एक कार्यदाई संस्था को टेंडर भी दे दिया है।और अग्रीमेंट भी हो गया है।लेकिन न जाने आखिर किन परिस्थितियों में  विंढमगंज दुध्दि रीवां रांची मार्ग की मरम्मत कार्य सुरु क्यों नही किया जा रहा है।यह आम लोगों के समझ से परे है।खस्ताहाल रीवां रांची नेशनल हाईवे मार्ग की मरम्मत न होने से खफा विंढमगंज क्षेत्र के अमल जायसवाल, उदय जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, ,दिनेश कुमारयादव,अभिनाथयादव,मुकेश,गुप्ता,कलामुदिन,रिंकू,उदय,अरुण आदि ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सम्बंधित विभाग को कार्य शुरु करने के लिए मांग की है।अगर जल्द दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर बने गढों की भराई का कार्य नही किया जाता है तो क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण विंढमगंज में नेशनल हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button