उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*अनपरा क्षेत्र के डिबुलगंज में एक कौवा की मौत से ग्रामीण दहशत में*

*अनपरा क्षेत्र के डिबुलगंज में एक कौवा की मौत से ग्रामीण दहशत में*
_सोनभद्र- *उमेश कुमार सिंह* थाना अनपरा अंतर्गत डिबुलगंज शनिवार की शाम एक कौवे की मरने की सूचना पर आज शनिवार को पशु चिकित्सा अधिकारी डिबुलगंज से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करना चाहा लेकिन चिकित्सक ने मोबाईल रिसीव नही किया मौके पर बर्ड फ्लू जैसी बीमारी को लेकर मचे हड़कंप के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है जिससे बढ़ते शंकाओं को देखते हुए ग्रामीण भयबित है।और ग्रामीणों ने जिला पशु चिकित्साधिकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है।