लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योगको बढ़ावा देने के लिए विस्तृत चर्चा

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
लघु उघोग को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर मिट को सम्बोधित करते हुए MSME स्टेट डारेक्टर श्याम चरण गिरी ने कहा कि लघु व कुटीर सूक्ष्म उद्योग पर विस्तृत चर्चा की कहा कि लधु उधोग की मजबूती से आम जनता मजबूत होगी। केंद्र सरकार इस दिशा में मजबूत पहल कर रही है। सरकार ने लक्ष्य तो ऊंचे रखे हैं. वह अगले पांच वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान 29 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी तक ले जाना चाहती है. मौजूदा समय में एमएसएमई क्षेत्र 11.10 करोड़ लोगों को रोजगार देता है, सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में यह आंकड़ा 20 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। यतीन्द्रा नन्द गिरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एव यूपी योगी जी लोगो की आय कैसे बढ़े ,लोग स्वालम्बी कैसे बने इसके लिए की लोकप्रिय योजनाओ को ला कर आम जन मानस तक पहुंचा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य अथिति लघु मध्यम एवम सूक्ष्म कुटीर उधोग मंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा कि हम आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए लोकल फोर वोकल के मोदी जी के सपनो को साकार करने के लिए यह इन्वेस्टर मिट मिल का पत्थर साबित होगा।पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद भाजपा राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य हरि नरायण राजभर ने कहा कि 2022 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर भारत को महाशक्ति बनने में अहम योगदान कराएंगे। श्यामाचरण गिरी ने सबका आभार प्रकट करते हुए मोदी जी के सपनो को साकार करवाने में सबका साथ सबका विकास के मंत्र को दुहराया। आइए हम भारत को सर्वशक्तिमान बनाने का हिस्सा बने। कार्यक्रम में उपस्थित रोहित गुप्ता, योगेंद्र सिंह, विजय शंकर यादव ,कुणाल आदि लोग उपस्थित रहे।