झिंगुरदा पहाड़ी वाले बड़े हनुमान मंदिर पर महायज्ञ एवं भागवत ज्ञान कथा का आयोजन 18 जनवरी से
वली अहमद सिद्दीकी,/ उमेश सिंह,
अनपरा सोंनभद्र,, झिंगुरदा पहाड़ी वाले बड़े हनुमान मंदिर पर महायज्ञ एवं भागवत ज्ञान कथा का आयोजन 18 जनवरी से जय बजरंग सेवा समिति ऑडी झिंगुरदा पहाड़ी वाले बड़े हनुमान मंदिर एवं सिंगरौली परी क्षेत्र के समस्त भक्त गणों के द्वारा मारुति महायज्ञ तथा श्री भागवत ज्ञान कथा का आयोजन जनता जनार्दन के सहयोग से होना सुनिश्चित हुआ है कार्यक्रम 18/1/21 से 24/1/21तक होना है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आज सोनभद्र जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय अमरेश पटेल जी का आगमन हुआ उन्होंने बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका तथा श्री अंजनी संत से आशीर्वाद लिया एवं मंदिर पर चल रहे यज्ञशाला निर्माण का जायजा लिया साथ ही पूर्ण सहयोग देने की बात कही और जय बजरंग सेवा समिति के कार्यों की सराहना की इस मौके पर जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष अंजनी संत द्वारा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया इस मौके पर गोविंद मिश्रा/ आनंद दिक्षित/ राम नायक वैश/ रामरक्षा तिवारी/ शशि कुमार पांडे/ राधेश्याम वैश विनोद गुप्ता /राजेश दुबे उपस्थित रहे