उत्तर प्रदेश

समिति पर धान खरीद न होने से आजिज किसान ने धान में आग लगाकर किया जलाने का प्रयास

 

सोनभद्र:साधन सहकारी समिति बहुअरा पर अपने धान की बिक्री के लिए परेशान किसान ने बोरे में आग लगाकर किया जलाने का प्रयास। इस आगजनी में किसान का बहुत नुकसान तो नही हुआ पर किसान की बेबसी अवश्य दिखाई दी।मौके पर उपस्थित किसानों के बीच बचाव से बचाया जा सका धान ।तेजबली यादव निवासी हिनौता ने समिति संचालको की कार्यविधि से परेशान होकर अपने धान के बोरे में लगाया आग । किसान का कहना है कि बहुअरा साधन सहकारी समिति पर धान की खरीददारी में घोर अनियमितता बरती जा रही है । पिछले आठ दिनों से हम अपनी फसल को लेकर समिति में टिके हुए है और प्रतिदिन सचिव व आंकिक द्वारा सिर्फ आश्वाशन ही दिया जा रहा है । हम धान की खरीद न होने की वजह से अपने धान में आग लगा दिए। जब हमारे तैयार उत्पाद को कोई खरीदने वाला है ही नही तो क्या करेंगे ऐसी फसल का।उपस्थित किसानों की ततपरता से तत्काल धान को तो बचा लिया गया साथ ही आनन फानन में समिति संचालको के द्वारा उस किसान की खरीददारी भी शुरू कर दी गयी। परन्तु कुछ क्विंटल धान की तौल होने के बाद पुनः उक्त किसान की खरीददारी यह कहकर रोक दी गयी कि बोरा खत्म हो गया है।सूचना पर पहुची 112 नंबर और किसानों को किया जा रहा समाझाने का प्रयास।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button