उत्तर प्रदेश
बाइक की चपेट में आने से तीन परीक्षार्थी घायल

सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी स्थित एक कालेज से परीक्षा देकर शनिवार को स्कूल से घर जाते समय बाइक की चपेट में आने से तीन परीक्षार्थी घायल हो गई। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वैनी बाजार की अनुपमा (18) पुत्री अवधेश सोनी अपनी दो सहेलियों के साथ स्थानीय कालेज से परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकली। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक आ गई। अनियंत्रित हुई बाइक तीन परीक्षार्थियों से जा टकराई। इस हादसे में अनुपमा को गंभीर चोट लगी है, जबकि उसकी दोनों सहेली मामूली रूप से जख्मी हुई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से अनुपमा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन अत्यधिक चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया