उत्तर प्रदेशसोनभद्र

शासनादेश द्वारा प्राथमिक विद्यालय में प्रबंध समिति का किया गया गठन.. जिसमें अध्यक्ष बनी दुर्गादेवी

डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान (संवाददाता)

डाला नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय चुड़ी गली में शनिवार को उत्तर प्रदेश निशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 एवं शासनादेश संख्या 17 39 / 69-5- 2011-29 / 2009 तिथि दिनांक 28 जून 2011 के नियम 13 विद्यालय प्रबंध समिति के गठन कराने का प्रावधान है इस संबंध में समय-समय पर शासनादेश द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया है।

उक्त संबंध में शासन स्तर से जिला अधिकारी/ अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को संबंधित शासनादेश संख्या 1312 / 68 -5 – 2020 – 29 /2009 टी.सी. शिक्षा अनुभाग 5 दिनांक 23 नवंबर 2020 जारी किया गया है जिसके द्वारा प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालय के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के गठन के संबंध में निर्गत निर्देश दिए गए हैं

जानते हैं कि (SMC) समिति का कार्य क्या है

मिली जानकारी के मुताबिक जिनके तहत समस्त विद्यालयों में प्रत्येक 2 वर्ष में समिति का गठन किया जाना है। पर्यवेक्षक सुनील कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तेलगुड़वा व पर्यवेक्षक अनिल कुमार यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अबाड़ी के उपस्थिति में 15 सदस्यीय समिति के गठन किया जा रहा। जिसमें आज प्राथमिक विद्यालय रेक्सहवाँ, प्राथमिक विद्यालय डाला में (SMC) समिति का गठन किया गया । गठन के क्रम में प्राथमिक विद्यालय गुरमुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरमुरा प्राथमिक विद्यालय सेक्टर ‘सी’ डाला, और प्राथमिक विद्यालय सेक्टर ‘बी’ डाला का होना है । प्रबंध समिति का गठन विद्यालय की देख रेख, की भागीदारी में पढ़ाई लिखाई के साथ -साथ ड्रेस वितरण, स्वेटर वितरण, फर्निचर अन्य की भुगतान से सम्बंधित कार्य के लिए किया जाता है।

इस समिति में किसको कौन कौन सा पद दिया गया

प्रथमिक विद्यालय डाला में समिति के गठन में अध्यक्ष – दुर्गादेवी ,उपाध्यक्ष- सज्जनमणि, सदस्य (ऐनम) – पूनम देवी, सदस्य (लेखपाल)- सुरेन्द मिश्रा, सचिव (शिक्षक)- साधना जायसवाल, बनाये गए वअन्य सदस्यों के क्रम में अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button