उत्तर प्रदेशसोनभद्र
आधा दर्जन से ज्यादा कौवा के मरने के बाद अब कबूतर भी मरने लगे हैं क्षेत्र में मचा हड़कंप।*

*ब्रेकिंग न्यूज़
आधा दर्जन से ज्यादा कौवा के मरने के बाद अब कबूतर भी मरने लगे हैं क्षेत्र में मचा हड़कंप।*
डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान ( संवाददाता )
– कौवा के बाद अब कबूतर भी मरने लगे हैं
– गुरमुरा क्षेत्र में आज दो कबूतर मृत पाए गए
– एक कबूतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा के कैंपस में स्थित पानी टंकी के पास मिला
अचानक एक साथ दो कबूतर के मरने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
– डाला चोपन व अन्य जगहों पर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा कौवों की मौत हो चुकी है
– मौत को पशु चिकित्सक बता रहे हैं ठंड का कारण
– लेकिन अब अन्य पंछी भी मरने लगे हैं
– एक कबूतर को कुत्ते ने बनाया अपना निवाला
– पूरा मामला चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा का है