उत्तर प्रदेश

अपडेट*क्राईम ब्रान्च सोनभद्र व चोपन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*

 

लूट की घटना का हुआ खुलासा चारों अपराधी पुलिस के गिरफ्त में

चोपन (सोनभद्रअशोक मद्धेशिया संवाददाता)आज दिनांक 09.01.2021 को राजकुमार पुत्र रामरक्षा निवासी करगरा थाना चोपन ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बिते 6 जनवरी को दुद्धी से रात में पोकलेन मशीन का कुछ पैसा लेकर अपने घर के लिए चले थे जैसे ही रानीताली टोलप्लाजा से लगभग तीन किलोमीटर आगे आये थे तभी दो मोटरसाइकिल पर चार लोग हमको रोककर हमारे साथ मारपीट करते हुए जेब से पैसा , एटीएम कार्ड, आधार कार्ड लूट लिये जिसपर वादी के तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई |पंजीकृत मु 0 अ 0 स 0 08/2021 धारा 394 भादवि के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा गठित टीम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर सोनभद्र के निर्देशन में उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम में आज दि0- 10.01.2021 को करगरा मोड़ मारकुण्डी से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.प्रेम कुमार पुत्र मिठाई लाल नि 0 मारकुण्डी मीना बाजार थाना चोपन सोनभद्र , 2.राजकुमार पुत्र गुलाब प्रसाद नि 0 महुआँव कला थाना चोपन जनपद सोनभद्र 3.रवि पुत्र सोहन लाल नि 0 हरदी मिश्र थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर हाल पता सतद्वारी शिवद्वार थाना घोरावल सोनभद्र 4.अमन चन्द्रशील पुत्र रमेश प्रसाद नि 0 अदल गंज कोटिया थाना चोपन सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल यूपी 64 एएच 9907 तथा टीवीएस स्टार सीटी मोटर साइकिल यूपी 65 एएफ 8690 तथा घटना में लूटे गये एक अद्द आधार कार्ड , तीन अद्द एटीएम कार्ड , एक अद्द मोबाइल , 15650 रु 0 नकद थाना चोपन पुलिस एवं स्वाट टीम , सर्विलांस टीम , एसओजी टीम द्वारा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1. प्रेम कुमार पुत्र मिठाई लाल नि 0 मारकुण्डी मीना बाजार थाना चोपन सोनभद्र 2 , राज कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद नि 0 महुआँव कला थाना चोपन जनपद सोनभद्र 3. रविकुमार पुत्र सोहन लाल नि 0 हरदी मिश्र थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर हाल पता सतद्वारी शिवद्वार थाना घोरावल सोनभद्र 4. अमनचन्द्र शील पुत्र रमेश प्रसाद नि 0 अदल गंज कोटिया थाना चोपन सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया| गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव,उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक सरोजमा सिंह – प्रभारी सर्विलांस,उपनिरीक्षक अमित त्रिपाठी-प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक तेरसू सिंह यादव,हे0 का0 अरविन्द सिंह , हे0 का0 जितेन्द्र यादव , हे0 का0 विरेन्द्र कुशवाहा , हे0 का0 जितेन्द्र पाण्डेय , हे0 का0 अमर सिंह का0 हरिकेश यादव . का0 रितेश पटेल , का0 दीलीप कश्यप , का0 प्रकाश सिंह- स्वाट एसओ जी/सर्विलांस टीम सोनभद्र हे0 का0 रामाश्रय यादव , हे0 का0 प्रमोद कुमार यादव , हे0 का0 विवेक कुमार दूबे , का0 अनूप सिंह थाना चोपन वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button