जिले में हुआ ब्राह्मणों का सम्मेलन

करमा(मुस्तकीम खा)मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा कर्मा में रविवार को राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के बैनर तले पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए ब्राह्मणों का सम्मेलन हुआ। जिसमें ब्राह्मणों ने एकजुटता का आह्वान किया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज ने परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही ब्राह्मण समाज में राजा और मंत्री बनाने का काम किया है। आज ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं जब तक ब्राह्मण समाज एकजुट नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का होना जरूरी बताया ।इसके बाद सतीश शर्मा, उषा लता पाण्डेय, आनंद मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, राम सिंगार दुबे समेत तमाम लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा राम तिवारी ने तथा संचालन पंडित विपिन तिवारी व सूर्यमणि तिवारी ने किया कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश संगठन मंत्री उषालता पाण्डेय रहीं। उक्त अवसर पर कृष्णा प्रसाद तिवारी, श्रीधर मिश्रा, दीनानाथ तिवारी, अमित कुमार पाण्डेय, ब्रह्मानंद तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।