अज्ञात लोगो ने मवेशियों को रखे चारे के लिए पुआल में लगाई आग

करमा, सोनभद्र(मुस्तकीम खान)करमा थानांतर्गत ग्राम पगिया में अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा दिन में 12बजे के आसपास मवेशियों को रखे चारे के लिए 6 बीघा पुआल में आग लगा दिया गया जिससे पूरा पुआल जल कर राख हो गया आग लगने की खबर जब पुआल स्वामी नेहाल अहमद को लगी तो लोग भागते हुए बाल्टी पानी लेकर खलिहान में पहुंचे तब तक आग की लपटें पूरे पुआल को अपने लपेटें में ले चुका था और धु धू कर पूरा पुआल आग का अंगारा बन चुका था नेहाल अहमद का कहना है कि अब हम मवेशियों को चारे का क्या व्यवस्था करें कुछ समझ में नही आ रहा है भूसा भी तैयार होने में 2 महीने का वक़्त बाकी है।लोगों का कहना है कि नशेड़ियों का काम है जो गांजा पीकरके जलता हुआ राख छोड़ दिया गया होगा जिसकी वजह से यह पुआल जल है।इसवक्त गांजे के नशेड़ियों की तादाद गांव में तेजी से बढ़ रही है छोटे छोटे बच्चे इस नशे के शिकार हो रहे हैं और अपना भविष्य खराब कर रहे हैं।नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस को एक अभियान चला कर इसपर कार्यवाही करनी चाहिए।नेहाल अहमद ने थाने पर एप्लिकेशन देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की ।