फाइनल मुकाबले में भरकवाह की टीम ने कुसी की टीम को86 रन से हराया

करमा सोनभद्र(मुस्तकीम खान)स्थानीय क्षेत्र के केकरा ही में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच मुकाबले में भरकवाह की टीम ने कुसी की टीम को86 रन से हरा कर मैच जीता।
जानकारी के अनुसार आज क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया।इस क्रिकेट टोना मेन्ट का शुभारंभ पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा सदर रहे।श्री कुशवाहा समिति के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया गया।विधायक मौर्य ने फाइनल मैच ,फीता काटकर कर मैच प्रारंभ किया।खिलाड़ी का परिचय प्राप्त किया।फिर अपने उद्धबोधन में मौजूद खिलाड़ियों से कहा कि खेल खेल के भावना से खेला जाता है।खेल से शरीर स्वस्थ व नीरोग के साथ फुर्तीला हो जाता है।जब शरीर स्वस्थ रहेगा तभी मन मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा।खेल पूरी तन्मयता के साथ ही साथ निर्विवाद रूप से खेलते हैं।ताकि खिलाड़ी का हौसला बढ़ सके।यह राजनीति में भी होना चाहिए।परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है।विधायक श्री मौर्य ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार में भीड़ भाड़ बन्द है।सरकार करे तो रास लीला, लोग करें तो राशुका।इस कोरोना काल में यह भीड़ ने साबित कर दिया है कि जो लोग कोरोना का रोना रोते हैं उनके गाल पर तमाचा है।हम बार बार हाथों को धोयेग, दूरी बनायेंगे।और उन्हें भी धोयेंगे, दूरी बनायेगे।हमारी सरकार बनेगी।समाजवादी सरकार बनी तो हम आप लोगों से वादा करतें हैं कि आप लोग जहां चाहेंगे वह स्टेडियम बनेगा।ताकि गाँव घर भी खिलाड़ी अपने कौशल दिखा सकें।इस मैच में भरकवाह कई टीम ने15 ओवर में 245 रन का लक्ष कुसी टीम के सामने रखा।कुसी की टीम खेलते हुए अपने सर विकेट ओबर से पहले खो दिया।जिसके कारण86 रनों से हार गए।विकास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया क्योंकि नाबाद पाली में72 रन बनाकर अपने
टीम को विजय हासिल किया था।इस मौके पर मिथिलेश दुबे,गडेश मिश्रा, कृष्ण मुरारी, अरुण पति तिवारी, अमन, अखिलेश दुबे, गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।