बिजली कनेक्शन जांच के नाम पर किसानों से वसूली से ग्रामीणों में आक्रोश

बिजली कनेक्शन जांच के नाम पर किसानों से वसूली से ग्रामीणों में आक्रोश
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:विंढमगंज क्षेत्र के गांवों में बिजली विभाग की टीम द्वारा कनेक्शन जांच एवं बिल जमा कराने के नाम पर किसानों से वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों की मानें तो विंढमगंज क्षेत्र के हरपुरा, बैरखड़ तथा बरखोहरा सहित अन्य गांवों में इन दिनों बिजली विभाग की टीम बकाए बिजली बिल जमा कराए जाने को लेकर घूम रही हैं।गांव में घूम रही बिजली विभाग के कर्मचारियों की टीम कनेक्शन जांच ,बिजली मीटर रीडिंग तथा मोटर आदि की चेकिंग कर रहे हैं।चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम सबसे अधिक निशाना किसानों को बना रहे हैं क्योंकि किसान इस समय गेंहू की फसल की सिंचाई में जुटे हुए हैं और डीजल की महंगाई व अन्य कोई ठोस साधन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ग्रामीण किसान कभी कभार मोटर से भी सिंचाई करते हैं।इसलिए किसानों की कमजोरी का फायदा उठाकर बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली करने में मस्त है।जिस तरह बिजली विभाग की गांवों में अवैध वसूली चल रही हैं उससे ग्रामीणों किसानो में आक्रोश पनप रहा है।रविवार को भी विंढमगंज क्षेत्र के बरखोहरा गांव में कनेक्शन जांच के नाम कई लोगों से डेढ़ हजार से दो हजार रुपये तक वसूली की मामले प्रकाश में आए हैं।