*नशे के खिलाफ अभियान में युवाओं की बढ़ती भागीदारी बहुत उत्साहवर्धक है : ‘पीएम नरेंद्र मोदी*

एम एस हशन,
रेनुकूट। सोनभद्र। नशे के खिलाफ अभियान में युवाओं की बढ़ती भागीदारी बहुत उत्साह बढ़ाने वाली है। ये प्रयास, भारत में नशे के खिलाफ अभियान को बहुत ताकत देते हैं। हमें देश की भावी पीढ़ियों को बचाना है, तो उन्हें, ड्रग्स से दूर रखना ही होगा। इसी सोच के साथ, 15 अगस्त 2020 को ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत की गई थी। इस अभियान से 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ा गया है। दो हफ्ते पहले ही भारत ने ड्रग्स के खिलाफ बहुत बड़ी कारवाई की है। ड्रग्स की करीब डेढ़ लाख किलो की खेप को जब्त करने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया है। भारत ने 10 लाख किलो ड्रग्स को नष्ट करने का अनोखा रिकार्ड भी बनाया है | इन ड्रग्स की कीमत 12,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी | मैं, उन सभी की सराहना करना चाहूँगा, जो, नशा मुक्ति के इस नेक अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं।नशे की लत, न सिर्फ परिवार, बल्कि, पूरे समाज के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है। ऐसे में यह खतरा हमेशा के लिए ख़त्म हो, इसके लिए जरुरी है कि हम सब एकजुट होकर इस दिशा में आगे बढ़ें।
उक्त बातें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात के कार्यक्रम के 103वें एपीसोड में कहा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण, सावन के महीने की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि महत्वपूर्णता, हज पॉलिसी में हुए बदलाव, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, मध्य प्रदेश के विचारपुर गांव के मिनी ब्राजील बनने की कहानी पर चर्चा के साथ आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुनः हर घर तिरंगा अभियान चलाने की बात कही।
मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राज वर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम जनता के बीच काफी रोचक एवं प्रभावशाली रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात जनता के हृदय को स्पर्श करती है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, अमित श्रीवास्तव, अभय सिंह, प्रेम शंकर रावत, माया गुप्ता, घर्मजीत चौहान, रविंद्र नागर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सोनू शाह, आनंद अग्रहरी, राकेश सिंह संजीव बिहारी व अन्य भाजपा जन उपस्थित रहे।