उत्तर प्रदेश
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव के समीप जंगल में रविवार की सुबह 45 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। स्वजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
कादल गांव निवासी राजकुमार गोंड़ (45) बीते कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार थे। बताया जाता है कि वह बीते शुक्रवार से घर से गायब थे। रविवार को गांव के समीप गिरनडाड जंगल की ओर गए कुछ ग्रामीणों की निगाहें पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। स्वजनों को इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया है।