उत्तर प्रदेश

अबैध खनन की मलाई में मस्त वन दारोगा के सामने डीएफओ का आदेश रद्दी की टोकरी में

 

बीजपुर(बग्घा सिंह) जरहा वन रेंज में तैनात एक वन दारोगा पिछले साल से अबैध खनन को लेकर सुर्खियों में है। खनन की मलाई में सराबोर चर्चित वन दारोगा का स्थानांतरण पिछले 20 अक्टूबर 2020 को विंढमगंज रेंज में डीएफओ, रेनुकूट ,एमपी सिंह द्वारा किया गया था लेकिन चार महीने व्यतीत होने के बाद भी दारोगा साहब जरहा रेंज में ही जमे हुए हैं। मजेदार बात तो यह है कि उक्त चर्चित और दमदार वन दारोगा के आगे डीएफओ द्वारा किया गया ट्रांसफर आदेश रद्दी की टोकरी में दारोगा की जेब मे और रेंज आफिस में धूल फांक रहा है। सूत्रों की माने तो वन रेंज अधिकारी के कृपा पात्र और उनके विशेष सिपहसलार इस दारोगा को जरहा और बीजपुर जैसे दो सेक्सन का चार्ज दिया गया है। बताया जाता है कि जरहा के अजीरनदी, बिच्छी, निमडाड, मोहारे , छुहियारी, गजरीडाड, रजमिलान, तथा बीजपुर सेक्शन में नकटू वन चेक पोस्ट से आगे ननियागढ़ के खूनी नाला, सिरसोती बरन नाला, रिहंद जलाशय , मिटिहिनि , के आस पास से बड़े पैमाने पर पत्थर, बालू , मिटी का अबैध खनन तथा परिवहन दारोगा की शह पर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से संचालित कराया जा रहा है। जनचर्चा पर गौर करें तो अबैध खनन में कुल लगभग 30से 35 ट्रैक्टर और टिपर उक्त दारोग़ा के सरपरस्ती में संचालित कराए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सभी खनन कर्ताओं के क्षेत्र बंटे हुए हैं कोई भी वाहन स्वामी अथवा खनन कर्ता उक्त दारोगा के आदेश के बगैर दूसरे इलाके की नदियों पहाड़ों में पैर नहीं रख सकता। दारोगा का सभी खनन कर्ताओं से ट्रिप पर हिसाब किताब फिक्स है रात को खनन और परिवहन सुबह लेन देन राफ़ साफ अगर कोई भी खनन कर्ता आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके लिए विशेष तौर पर मोटा अर्थदंड भी तय है। इन सब के बाद भी रेंज अधिकारी ने एक अपना विशेष खुपिया रिपोर्टर के लिए निजी आदमी भी लगा रखा है जो समय समय पर साहब को विस्तृत रिपोर्ट देते रहता है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएफओ से माँग किया है कि उक्त चर्चित वन दारोगा के क्रिया कलाप की जाँच और करवाई के साथ अन्यत्र स्थानांतरण कर वन संपदा की सुरक्षा करते हुए नदियों पहाड़ों को कुरूप होने से बचाया जाय जिससे पर्यावरण प्रभावित न हो सके। इसबाबत प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट एमपी सिंह से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि उक्त दारोगा का स्थानांतरण किया गया था लेकिन कुछ आवश्यक कार्य बस रोक दिया गया था लेकिन फरवरी में ट्रांसफर स्थल पर उनको भेज दिया जाएगा। अबैध खनन और वन कटान के बावत कहा कि जानकारी मिली है मैं बाहर हूँ आते ही गोपनीय जाँच करा कर कार्रवाई करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button