*सी एच सी चोपन में वैक्सीन लगाने के लिए एक बार फिर किया गया मॉक ड्रिल।*

चोपन(अशोक मद्धेशिया संवाददाता)सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन पुनः एक बार फिर किया गया इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बि. के. अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा आर. एन. सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19 टीकाकरण के लिए बनाये गये बने वर्कसाप पर पहुँच कर विधिवत जानकारी ली तथा टीका केंद्र पर मौजूद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों से बात चीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि पहले जनपद में छ जगहों पर वैक्सीन लगाने की योजना थी परंतु अब पूरे जनपद में 16 जगहों पर वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है|मंगलवार से शुरू ड्राई रन एक बार पुनः सोमवार को किया गया डब्लू एच ओ से 2 मोनिटर टीम के साथ ही सुरक्षा विभाग से पुलिस कर्मी,4 स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारी केंद्र पर लगे हुये हैं ड्राई रन के दौरान किसी को भी कोई वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। बल्कि केवल वैक्सीन लगाने का मॉक ड्रिल किया जा रहा है। ड्राई रन सही प्रकार से हो और कहीं किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए लगातार वर्कशॉप कराई जा रही है यह एक तरह का अभ्यास होगा, जिसमें टीकाकरण नहीं किया जाएगा लेकिन अन्य सभी ड्राई रन में सब कुछ वैसे ही करना है जैसे अभियान में होगा। पूरे जिले में अब 16 स्थानों पर ड्राई रन होगा। सभी 16 स्थानों पर दो-दो बूथ बनाए गए हैं। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन को भी शामिल किया गया है। यहां वैक्सीनेशन के लिए तीन रूम बनाए गए हैं इनमें वेटिग रूम, वैक्सीनेशन रूम और आब्जरवेशन रूम बनाया है। प्रत्येक सेंटर पर टीकाकरण स्टाफ के अलावा लाभार्थियों को भी बुलाया जायेगा इनमें वे लोग शामिल होंगे जिनका पहले चरण में टीकाकरण के लिए पंजीकरण हुआ है। प्रत्येक सेंटर के हर बूथ पर 25-25 लाभार्थी बुलाए जायेंगे। ड्राई रन सुबह नौ बजे से दो बजे तक चलेगा। इसमें सारी प्रक्रिया पूरी होने पर टीकाकरण का मैसेज लाभार्थी के मोबाइल पर आ जाएगा। टीका लगने के बाद दवा का असर जानने के लिए आधे घंटे तक लाभार्थी को आब्जरवेशन रूम में ही बैठाया जाएगा।