मूल भूत समस्याओं के अभाव का दंश से अजीज आकर जन सत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष के अगुवाई में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला धिकारी ने दिया अस्वाशन।
करमा(मुस्तकीम खा) मदार ग्राम सभा से पुनीत सिंह , शरद सिंह, कौशल सिंह चौहान, विजय मौर्य, मिथिलेश मौर्य, अंजेश मौर्य, पंकज ,जय सिंह ,प्रकाश, अर्जुन, रामचंद्र, उमेश, सुनील सिंह, नीतीश कुमार , गोलू सिंह, अंकित सिंह , शिवा नंद और अन्य ग्राम वाशी मिलकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जनपद सोनभद्र के जिला अध्यक्ष महोदय से मुलाकात की और गांव के मूलभूत समस्याओं के बारे में चर्चा की, परिणाम स्वरूप जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष श्री हरदेव सिंह जिला सचिव हिमांशु सिंह ,जिला युवा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,जमालुद्दीन खान के साथ मिलकर जिलाधिकारी महोदय को गांव के समस्या के ऊपर ( नाली / सड़क / नलकूप और स्कूल के ऊपर से जा रहे 11000 वोल्ट बिजली के बारे में ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बारे में जिला अधिकारी महोदय ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,पुनीत सिंह, शरद सिंह की माने तो गांव में नाली का अभाव है जिससे सिचाई में बाधा उत्पन्न होती है, कौशल, विजय मौर्य की माने तो ठीकसड़क ,नही है नलकूप का तो टोटा है,जब कि सरकार का कहना है हर घर पानी होगा।