प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही व साई अस्पताल हिंदुआरी में एक बार फिर कोरोना वायरस बैक्सीन का ड्राई रन एक बार पुनः

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही व साई अस्पताल हिंदुआरी में एक बार फिर कोरोना वायरस बैक्सीन का ड्राई रन एक बार पुनः
सोनभद्र:हिंदुआरी में सदर एडीएम व प्रभारी डॉ0 आर कुँवर ने ने पहुंचकर कोबिड 19 टीका करण के लिए तैयार वर्कशाप पर बिधिवत जानकारी प्राप्त की।मौजूदा हालात के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए।इधर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0 आर कुँवर ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर जनपद चले गए।स्वास्थ्य केन्द्र केकरा ही में डब्ल्यू एच ओ की टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी भी लगे थे।आज 30 लोगों को सफलता पूर्वक ड्राई रन का सम्पादन किया गया।जिसमें टीका करण के लिए 2बूथ बने थे।टीमों के द्वारा स्वच्छता पूर्वक टीका करण किया जा रहा था।जिसमें गीता यादव ए एन एम,प्रेमशीला ए एनएम,अंजना सिंह, चेतना, सुधीर कुमार,मनोज यादव, शिखा श्रीवास्तव बी पी एम एवम रमेश यादव हेड कॉन्स्टेबल उपस्थित थे।