11हज़ार लाइट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

सोनभद्र::सदर कोतवाली क्षेत्र के सँजोर गांव में सोमवार दोपहर बाद 11हजार एलटी लाइट की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत। सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बिजौली गांव निवासी पिंटू गुप्ता 35 वर्ष पुत्र त्रिलोकी गुप्ता सोमवार दोपहर बाद सजॉर् गांव में किसी का लाइट बनाने को लेकर कार्य कर रहे थे इसी बीच 11 हजार एलटी लाइट की चपेट में आ गए आसपास के लोगों ने उपचार के लिए उनको जिला अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉ दयाशंकर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उधर इसकी सूचना मिलने पर गांव में मचा हड़कंप आसपास के दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी शोरगुल मचाया जिसको सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे सिटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी द्वारा आपस में समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया वहीं मृतक पिंटू गुप्ता कि सात आठ साल पहले शादी हुई थी
दो बेटे और एक बेटी भी हैं।पिंटू गुप्ता उम्र 35 पुत्र त्रिलोकी गुप्ता निवासी बिजौली आज दोपहर दो बजे सँजोर 11 हजार एल्टी लाइट बना रहे थे आस पास के घर की लाइट बना रहे थे इसी बीच लाइट आ गई मूर्छित हो गए जिला अस्पताल में चिकिस्को ने मृत्यु घोषित कर दिए