कोविड के वैक्सीनेशन को लेकर दुद्धी सीएचसी पर हुआ ड्राई रन

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोविड के वैक्सीनेशन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर करीब घंटे भर का ड्राई रन हुआ| 12 बजे शुरू हुए ड्राई रन में सर्वप्रथम नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरजी यादव ने प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस कर्मी को उनके जिम्मेदारियों को बताते हुए आवश्यक स्टेप समझाया ,कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसका पहचान पत्र से सूची में अंकित डाटा का मिलान मुख्यतः अगर नाम ,जन्मतिथि ,आईडी आदि में भिन्नता हो तो उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रवेश नहीं देना है,जब तक उनका सुधार ऑनलाइन फीडिंग में ना कर लिया जाए, जब तक डाटा का मिलान में भिन्नता हो भले ही वह व्यक्ति वही हो उसे वैक्सीनशन के लिए प्रवेश नहीं देना , प्रवेश द्वार पर दया शब्द को भूलकर सख्ती से अपनी ड्यूटी निभानी है|इसके बाद वैक्सीनेशन के बाद गंभीर हुए मरीज़ो के उपचार के इंजेक्शन के बावत स्टाफ़ नर्सों से जानकारी ली और आवश्यक जानकारी भी दी,इसके बाद वैक्सीनेशन कक्ष में पहुँच कर स्टाफ़ नर्स को वैक्सीनेशन के प्रक्रिया को समझाया ,इस दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी का प्रतीकात्मक वैक्सीन भी लगाई गई ,बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद लाभार्थी को आधे घण्टे कक्ष में रोक कर रखना है उसके बाद कोविड वैक्सीनेसशन का प्रमाण पत्र देकर उन्हें घर भेजना है| इस प्रकार वैक्सीनेशन के सभी प्रमुख स्टेपो स्वास्थ्य कर्मियों को समझाया गया और उसकी ट्रेनिंग दी गयी|इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारी लाल , डॉ विनोद कुमार सिंह ,डॉ प्रकाश जायसवाल , बीपीएम संदीप सिंह के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी व स्टाफ़ नर्स मौजूद रहें|