श्री महाविघ्नेश्वर पूजा समिति घोरावल के मुख्य पुजारी आदरणीय श्यामधर मिश्र के निधन पर शौक सभा

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:श्री महाविघ्नेश्वर पूजा समिति घोरावल के मुख्य पुजारी आदरणीय श्यामधर मिश्र का वाराणसी में रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर महाविघ्नेश्वर पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार के आवास पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने तथा संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। स्व मिश्र जी गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के व्यवस्था प्रमुख व विवेक शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य रह चुके थे। समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि ऐसे मिलन सार हस मुख श्री पंडित आचार्य श्यामधर मिश्र आज हम सब को छोड़कर परमधाम चले गए तथा बहुत सी यादों को छोड़ गए जो निःशब्द है। उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन अविस्मरणीय रहेगा। शोक संवेदना प्रकट करने के दौरान अमरेश सिंह, बाबूलाल शर्मा, अशोक उमर, मोनई मोदनवाल, दिलीप उमर, अन्नू उमर, शिप्पू अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, बब्बू समेत समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।