उत्तर प्रदेश
विषैले जन्तु के काटने से एक बालक के मौत
विषैले जन्तु के काटने से एक बालक के मौत
डाला (अनिल कुमार अग्रहरि)सोनभद्र – बीते रात लगभग 10 बजे के करीब हृदय नारायण पुत्र कैलाश खरवार निवासी करछनवा थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र उम्र 10 वर्ष को किसी विशैला जंतु के काटने से मृत्यु हो गई । मौके पर हाथीनाला पुलिस द्वारा पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । हाथीनाला एस. ओ. आर.आर.बुद्धसैनि द्वारा बताया गया कि मौके पर शांति बनी हुई है।