*विकासखंड चोपन के अंतर्गत कोटा गांव में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन।*

डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान – संवाददाता
विकास खण्ड क्षेत्र चोपन के ग्राम पंचायत कोटा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के साथ साथ अति पिछड़ा इलाका है। जहां अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान दिखे।विकाश खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा में पेयजल संकट गहराया है। स्थिति यह है कि पंचायत में लगे हैंडपंपों में से कई जगहों पे हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं और हैंडपंप से लाल पानी निकल रहे है । विभाग द्वारा सीमेंट का चाक तो बना पर सफाई न होने से कई जगहों पर हैंडपंप के चारों और गंदा पानी भरा रहने से दूषित पानी केसिंग पाइप के पास से जमीन से सोख कर नीचे चला जाता है। जिससे हैंडपंप भी अब दूषित पानी दे रहा है।
खासबात यह है कि गांव के अन्य भी हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण अब दूषित पानी पीने को मजबूर बने हुए हैं। इतना ही नहीं कुछ हैंडपंप स्कूल परिसर में जैसे अबाड़ी प्राथमिक विद्यालय , अबाड़ी उच्च प्राथमि विद्यालय , गुरमुरा बालिका विद्यालय , सेक्टर ‘सी ‘ प्राथमिक विद्यालय, लगा होने से स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी नहीं मिल पा रहा है । व ग्राम सभा के टोला अम्माटोला, अबाड़ी, सरपतवा , कोटा खास , मनीजरा डंडी, रानी ताली, बसुधा, जवारीडांड, आदि जगहों पर कई महीने से खराब पड़े हैं । जिसकी वजह से ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिये मजबूर हैं।ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान , गांव में लगे हैंडपंप खराब होने व मौजूदा कुछ हैंडपंप में चाक न बनने के कारण दूषित पानी देने की शिकायत अधिकारियों सहित जिम्मेदारों को दी गयी थी परंतु आस्वाशन के बाद भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। गांव में करीब पांच,छः माह से पेयजल का ज्यादा संकट बना हुआ है। इतना ही नहीं लगभग 85 टोले व 32000 से अधिक की आबादी वाला गांव में करोड़ों रुपये विकाश के नाम पर आने लर भी वहां लोग पानी के लिए तरस रहे है । ऐसे में ग्रामीण हैंडपंप के दूषित पानी पर ही निर्भर बना हुआ है। मिस्त्री पूर्व में किये कार्यो के भुगतान न मिलने से छुब्ध होकर काम करने से इनकार कर रहें ।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में लखपतिया देवी , हरिश्चंद्र राम केश्वर, सुरेश, विकास, परमेश्वरी देवी, भगवंती देवी, वीरेंद्र भारती, चंदन, रोहित, राजेश, लक्ष्मण, रामप्रताप, प्रमोद, इंद्रावती, जहगिरिया, मालती, रीता देवी, सैला, राजकुमार, आर्यन, मौजूद रहे।इस सम्बंध में ग्राम कोटा के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में हमे सूचना मिली है मिस्त्री को बुलाया गया है। हम जल्द ही वहां पहुंचकर हैंडपंपों को सही करवाएंगे। तथा मिस्त्री के भुगतान को लेकर बताये की प्रक्रिया में लगा है जल्द मुहैया करा दिया जाएगा ।