शक्तिनगर एसएसआइ गंगाधर मौर्या का हुआ विदाइ समारोह

वली अहमद सिद्दीकी,,
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर एसएसआइ गंगाधर मौर्या का हुआ विदाइ समारोह। आपको बताते चले के एसएसआइ गंगाधर मौर्या शक्तिनगर थाने मे तकरीबन 9 महीना तक तैनात थे। शक्तिनगर एसएसआइ गंगाधर मौर्या का तबादला वाराणसी परिक्षेत्र मे हुआ है। पुलिस वालो को गंगाधर मोर्या से सीख लेनी चाहिये के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये। इनके व्यवहार की सभी पुलिसकर्मी सहित सभी लोग कायल थे। इसके बाद वहा मौजूद तमाम लोगो सहित पुलिसकर्मियो ने गंगाधर मौर्या को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाइ दी। इस अवसर पे शक्तिनगर एसएचओ मिथलेश मिश्रा,एसआइ राम नारायण राय, कांस्टेबल अक्षय यादव, कांस्टेबल विकास सिंह कांस्टेबल राज बिहारी सिंह,कांस्टेबल अमित तिवारी,दिलीप सिंह, सत्यप्रकाश,विनोद,महिला आरक्षी गुड़िया गौड़,महिला आरक्षी उमा सिंह सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।