विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मनाया युवा दिवस! चोपन सोनभद्र

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
मंगलवार को चोपन नगर इकाई कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मनमोहन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र बरनवाल जी का पुष्पगुच्छ देकर तहसील सहसंयोजक पवित्र कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात जिला सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन का काम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मीरा सिंह, सरदार सिरमौर सिंह, सतनाम सिंह, पंडित शैलेश मिश्रा रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अतुल शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल देव पांडे, प्रतीक शुक्ला, अनुराग शुक्ला, राजाराम मिश्रा व अन्य अध्यापक एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।