*बर्ड फ्लू की चपेट में घिरता जा रहा है सोनभद्र*

-प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका।
-डाला क्षेत्र में कौवा के मरने के बाद अनेकों पक्षियों की हो रही है मोत।
-नगर में तड़पकर दम तोड़ा पक्षी।
-सरकारी अधिकारी वर्ल्ड फ्लू से कर रहे हैं इनकार।
सोनभद्र::जनपद में बर्ड फ्लू के साथ फैलता जा रहा है डाला मेकओवर के मौत के बाद अन्य क्षेत्रों में पक्षियों की अचानक मौत एवं रावटसगंज नगर में चिड़िया का गिरकर अचानक तड़प कर मरना वधू की फैलने की आशंका जाहिर करता है।
विभाग के अधिकारी वर्षों के आशंका को निर्मूल साबित करने कर रहे हैं लेकिन जिस प्रकार पक्षियों की अचानक मौतें हो रही है उसे ऐसा प्रतीत होता है कि वो ट्रू तेजी के साथ सोनभद्र में अपना पांव पसार रहा है।
का मामला सामने आने के बाद प्रदेश में सतर्कता बढ़ती जा रही है इसका असर जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में दिखने लगा है। आशंका जताई जा रही है।
यहां कुछ दिनों पहले ही 17 मुरगो की मौतें हुई सोमवार को मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में संस्कृत पाठशाला के पास एक पक्षी का शव मिला जिससे लोगों ने आशंका जताई है कि यह पक्षी भी बर्ड फ्लू शिकार हो सकता है।