स्वतंत्र क्रिकेट टूर्नामेंट टेढ़ा के फाइनल में पकरी का कब्जा,मुख्य अतिथि के हाथों नगद पुरस्कार के साथ प्राप्त किया विजय ट्राफी

– 11 वें स्वतंत्र क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता बने पकरी ,उप विजेता की ट्राफी दुद्धी को
– पकरी के खिलाड़ी हशन को मिला मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार
दुद्धी(रवि सिंह)मंगलवार को टेढ़ा गांव में चल रहे 11 वें स्वतंत्र क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शानदार मुकाबले में बी एस यू पकरी ने कब्जा कर लिया।मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमलेश राकेश एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सेकरार के हाथों विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी एवं 5001 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।तथा उप विजेता केजीएन दुद्धी की टीम को उप विजेता की ट्राफी तथा 3100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि विमलेश राकेश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती हैं।खेलने वाले दोनों टीम बधाई के पात्र हैं।खेल से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ साथ सामाजिक विकास भी होता है।
फाइनल मुकाबले का टॉस केजीएन दुद्धी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।पहले बैटिंग करते हुए केजीएन दुद्धी ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 93 रन की पारी खेली।लक्ष्य की पीछा करने उतरी बी एस यू पकरी ने 14 वें ओवर में ही जीत के लक्ष्य को पूरा कर लिया।पकरी के खिलाड़ी हसन को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिया गया।उन्होंने एक विकेट लिया और व्यक्तिगत स्कोर 40 रन बनाए जबकि पूरे मैच के दौरान 6 विकेट हासिल किया और कुल 70 रनों का योगदान दिया।
बता दें कि उद्घाटन मुकाबले से पकरी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया था और मंगलवार को फाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राफी अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में अम्पायर की भूमिका संजय यादव और हीरा लाल सिंह ने निभाई।कमेंट्री की भूमिका बृजकिशोर यादव,प्रेम कुमार ने निभाई जबकि स्कोरिंग की भूमिका विरेद्र, अंगद और विजय ने निभाई।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष हीरा लाल सिंह,सचिव सत्यनारायण यादव,कोषाध्यक्ष अवधेश यादव, संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुख्तार अंसारी, पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव,बी डी सी श्याम किशोर यादव,ओमप्रकाश यादव,बृजकिशोर यादव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन सरजू प्रसाद यादव ने किया।