पिकप अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसी,गुमटी के उडे परखच्चे

कोन(जयदीप गुप्ता)। मंगलवार की शाम स्थानीय बस स्टैंड पर तिराहे के समीप पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी की दुकान में जा घुसी जिससे दो गुमटी के परखच्चे उड़ गए और वहा खड़ी साईकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही गुमटी में रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया और दुकानदार भी गुमटी के बीच दब गया जिसे देख आस पास मौजूद लोग घटना स्थल कि ओर दौड़ पड़े और दुकानदार को बाहर निकाला संयोग अच्छा रहा कि श्रृंगार की दुकान चला रहे दुकानदार 65 वर्षीय इकबाल पुत्र स्माइल निवासी कोन को सर में व पैर में हल्की चोटे आयी वहीं सड़क से गुजर रहे राजू पुत्र सुमेर निवासी मिश्री को भी पैर में चोट लगी।
दोनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया वहीं दूसरी गुमटी खेतकटवा निवासी संजय रावत पुत्र राम प्यारे की है जिसमें पान की दुकान है जिसका भी सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों से मिले वहीं सैकड़ों संख्या में जुटी भीड़ को हटाते हुए आवागमन को चालू कराया
साथ ही पिकप व ड्राईवर को पुलिस थाने ले गई ड्राईवर झारखंड राज्य के राजी गांव का निवासी है व पिकप कोन थाना क्षेत्र के करइल का बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो उनका कहना है कि बस संयोग अच्छा रहा कि पिकप गुमटी को तोड़ते हुए पीछे खेत की तरफ चली गई नहीं तो सामने गई होती तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।वहीं व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने दोनों दुकानदारों के हुए नुकसान कि उचित कीमत मिलने की बात कही जिससे दोनों दुकान दार दुबारा से अपना जीवकोपार्जन शुरू कर सके।