*खनिज कर्मी को पूर्व में धक्का देकर फरार चालक ट्रक समेत गिरफ्तार*

डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान संवाददाता
डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में सोलह दिन पूर्व खनिज कर्मी को धक्का देकर ट्रक लेकर चालक फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक को चालक समेत धर दबोचा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया
इस संबंध में डाला चौकी प्रभारी एस के सोनकर ने बताया कि विगत 28 दिसंबर को ओबरा एसडीएम द्वारा अवैध बालू लोड ट्रक को पकड़ कर खाली कर्मी को ट्रक में बैठा कर ट्रक को पुलिस चौकी ले जाने के लिए कहा तभी रास्ते में ट्रक मालिक ने खनिज कर्मी को जबरदस्ती ट्रक से उतार कर ट्रक लेकर फरार हो गया था जिसका मामला चोपन थाने में पंजीकृत किया गया तभी से पुलिस ट्रक व उसके चालक को पकड़ने फिराक में लगी थी। आज मुखबीर द्वारा सूचना मिली की भागने वाला ट्रक बाड़ी स्थित वैष्णो मंदिर के समीप खड़ा है।
जिसकी सूचना मिलते ही डाला डाला चौकी प्रभारी एस के सोनकर मौके पर पहुंचकर चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया। और ट्रक को लाकर डाला पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया चालक अंगद कुमार पुत्र पप्पू निवासी करगरा को जेल भेज दिया गया