उत्तर प्रदेशसोनभद्र
दस लीटर कच्ची शराब के साथ डाला पुलिस में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान संवाददाता
सोनभद्रदस लीटर कच्ची शराब के साथ डाला पुलिस में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कजरहट चौवमुहानी नगिनाया डांड के पास से एक युवक को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
आज सुबह 10:30 बजे डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक कजरहट चौवमुहानी पर एक प्लास्टिक गैलन में शराब लेकर बिक्री के फिराक में जा रहा है और तत्काल सूचना के निशान देही पर पहुंच कर पकड़ लिया और जांच के दौरान गैलन में दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक बुब्लू गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता निवासी तेलगुडवा सोनभद्र को संबंधित धाराओं के तहत कर जेल भेज दिया गया