बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

मनबसा गावँ में जांच करने गयी थी बिजली विभाग की टीम
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)दुद्धी तहसील के मनबसा गाँव में मंगलवार को पिपरी डिवीज़न उपखंड दुद्धी की बिजली विभाग की टीम जांच करने गयी थी।टीम में शामिल कमलेश कुमार यादव,ज्योति कुमार,रामसुन्दर ,कमलकान्त पाठक,अनिल सिहं(SSO), व लाइन मैन मनबसा गाँव में राम प्रकाश पनिका,गुरुलाल पनिका के घर के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर पर आकर बिजली कनेक्शन धारियों का कनेक्शन काटने लगे। फूलवन्ती देवी का आरोप है कि उसके नाम से कनेक्शन है अौर पिछला बिल जमा करते आ रही है लेकिन विभाग द्वारा बकाया बिल बता कर मेरा कनेक्शन काट दिया गया ।उसका आरोप है कि जब उसने कनेक्शन काटने से मना किया तो उसके साथ टीम के कर्मचारी गाली गलौज, तथा धक्का मुक्की करने लगे व कनेक्शन काट दिये। मनबसा निवासी जिरमन देवी ने बिजली बिभाग पर आरोप लगाते हुये कहा की एक माह पूर्व बिजली विभाग वाले मेरे घर आये अौर विद्युत् कनेक्शन करने के नाम पर 4000(चार हजार ) रू० ले गये अौर बोले कल रशीद मिल जायेगा लेकिन एक माह बीत गया न तो हमें रशीद मिला न तो मेरा कनेक्शन किया गया।बुधन कुशवाहा ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मेरा कनेक्शन काट दिया गया 2000रु भी ले गये मेरा 50मीटर केबल भी लेये।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ़ एकत्रित हो कर बिजली विभाग के खिलाफ नारा लगाने लगे। ग्रामीणों का आरोप है आये दिन बिजली बिल बकाया बता कर कनेक्शन काट देते हैं अौर अवैध तरीके से रूपया वसूली कर कनेक्शन जोड़ देते हैं। ग्रामीण ,लाल चन्द, रजवन्ती,लिलावती, बलराम,मुन्ना, रामअौतार,उमापति देवी,अंगिता,रामपति देवी,इन्दू देवी ,राज कुमार आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर इस मामले की जांच की मांग किया है।इस संदर्भ में पिपरी डिवीजन उपखंड दुद्धी के एसडीओ चंद्र शेखर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की टीम मनबसा गावँ जांच करने गयी थी और जिसका बिल बकाया था उसका कनेक्शन काट दिया गया है।ग्रामीणों झूठ बोल रहे है ।ग्रामीणों का आरोप बिल्कुल निराधार है।