रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय में किया गया कोविड-19 वैक्सीन का ड्राइ रन

बीजपुर(बग्घा सिंह)एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के चिकित्सालय धनवंतरी में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनज़र ज़िला चिकित्सालय सोनभद्र के तत्वावधान में वैक्सीन ड्राइ रन किया गया |धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेनू सक्सेना ने बताया कि धनवंतरी चिकित्सालय को कोविड-19 के वैक्सीन को लगाने हेतु चयनित किया गया है |भारत सरकार के निदेशो के अनुपालन में 16 जनवरी 2021 से सम्पूर्ण भारत में चयनित चिकित्सालयों में वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा |इसी कड़ी में ज़िला चिकित्सालय सोनभद्र से आए हुये चिकित्सकों की टीम नें धनवंतरी चिकित्सालय में वैक्सीन बूथ का निर्धारण किया है |
डॉ रेनू सक्सेना नें यह भी बताया कि वैक्सीन के चरण भी निर्धारित किए जा चुके हैं | प्रथम चरण में चिकित्साकर्मियों, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा तृतीय चरण में 50 वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगेगा |