प्रतिदिन 33 हजार की लाइन में फाल्ट से उपभोक्ता हलकान, लाइनमैनों में आक्रोश

बीजपुर(बग्घा सिंह) पिपरी से म्योरपुर , नधिरा , बभनी , बीजपुर को आने वाली 33 हजार की मेन लाइन में अब प्रतिदिन फाल्ट आने लगा है। हर रोज रात 12 बजे के आस पास बिजली गुल होने से उपभोक्ता हलकान हो गए हैं तो वहीं सुबह से समूचे दिन लाइन की रोज रोज पेट्रोलिंग के जहमत से लाइनमैनों में खासा नाराजगी ब्याप्त है। नाम न छापने की शर्त पर अधिकांश लोगों का कहना है कि नॉकरी कर के विरोध नही कर सकते चाहे पर्व हो या बीमारी जर्जर उपकरण के कारण फाल्ट सभी के लिए मुसीबत बना हुआ है। संविदा लाइनमैन अपने बच्चों के साथ कभी घर रुक कर पर्व नही मना पाते हैं इसके पीछे आएदिन फाल्ट सभी के लिए समस्या बनी हुई है। बताया जाता है कि बुधवार की रात से 33 हजार की मेन लाइन के इंसुलेटर में कहीं फाल्ट आने के कारण 24 घण्टे से सैकड़ो गाँवों की बत्ती फिर से गुल है। तो मकर संक्रांति पर लाइनमैन जंगल जंगल गुरुवार की सुबह से पेट्रोलिंग में लगे हुए हैं। जर्जर उपकरण के कारण बिजली सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण इलाके में नही मिलने से उपभोक्ताओं में खासा नाराजगी ब्याप्त है। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि किरबिल तक लाइन है लेकिन मेन 33 हजार की लाइन में कहीं इंसुलेटर पंचर होने से आपूर्ति लड़खड़ा गयी है। पूर्ण रूप से जर्जर ब्यवस्था से निजात कब मिलने के सवाल पर अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। उधर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने ऊर्जा मंत्रालय को मेल और ट्वीट कर जर्जर ब्यवस्था से छुटकारा दिलाने तथा सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।