सोनभद्र

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

 

अनिल जायसवाल (संवाददाता)

डाला सोनभद्र : विकासखंड चोपन के अंतर्गत ग्राम सभा कोटा के गुरमुरा मे निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश शासन मे श्रम एवं सेवायोजन ,समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर । अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गुरमुरा में स्थित निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने देखा की दीवाल निर्माण में केवल सीमेंट ईट का प्रयोग किया जा रहा है सीमेंट की ईट मे मानक के विपरीत ज्यादा मात्रा मे राखड़ युक्त ईट दिखाई दिया सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश स्तर पर अटल आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निर्माण जगह-जगह कराया जा रहा है और धन की सरकार द्वारा कहीं कमी नहीं है जहां जरूरत पड़ती है उसके अनुसार उसे प्रदान भी किया जा रहा है मंत्री जी ने यह भी बताया कि आगामी आने वाले सत्र में हमारा विद्यालय तैयार हो जाएगा जिसे अभी मान लिया जाए कि लगभग दिसंबर 2022 तक इसे तैयार हो जाना चाहिए । निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने बताया कि जो मानक दिया गया है उसके विपरीत कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समय अनुसार इसे पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने हर जगह घूम घूम कर प्रत्येक उन जगहों का भी निरीक्षण किया जिसके दहलीज के नीचे की सारी दीवारें टेढ़ी-मेढ़ी और अपने टेढ़े मेढ़े होने पर इतरा रही थी। दीवारें लगभग 4 इंच इधर से उधर बनाई गई थी जिसकी शिकायत पर मंत्री जी उठ खड़े हुए और देखने तक को तैयार नहीं हुए उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी सवालों के जवाब हमारे पास नहीं है सोचने की बात यह है कि कई जगहों पर भवन निर्माण में मानक की विपरीत कार्यों की वजह से कई हादसे प्रदेश स्तर में जगह जगह पर पाए गए हैं लेकिन जब भवन निर्माण की निरीक्षण कर सत्यता की बात रखी गई तो मंत्री जी ने जवाब देने से इनकार कर दिया सवाल उठता है क्या मंत्री जी की जिम्मेदारी में नहीं आता , इस संबंध में मंत्री जी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बताया कि विद्यालयों की देखरेख में कोई कमी नहीं होनी चाहिए । यह देखा गया कि ज़िम्मेदार भी कहीं न कहीं लापरवाही में ठेकेदार के साथ लिप्त है ।विद्यालय का निरीक्षण कर वापस जाते समय रास्ते में घसिया बस्ती में मंत्री जी आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की और उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय निर्माण हो रहे ठेकेदार को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों को पानी की सुविधा के लिए पांच हैंडपंप का बोर कराने का निर्देश देते हुए अवगत कराने की जिम्मेदारी दिया जिससे आदिवासी समाज के स्थानीय लोगो को पानी की समस्याओं का सामना ना करना पड़े और यह भी बताया कि यहां निवास कर रहे आदिवासियों को पक्का आवास भी दिया जाएगा मौके पर विकास खंड चोपन के अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी नही थे जिससे कि इन बातों की पुष्टि किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button