कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जरूरतमंदो में बांटे इमदाद

•कम्बल,स्कूल बैग/स्टेशनरी व वॉलीबॉल का हुआ वितरण
कोन(जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवा मे जनचौपाल लगाकर गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं में 100 कम्बल,बच्चों के पठन-पाठन हेतु 50 स्कूल बैग/स्टेशनरी व युवाओं को 10वॉलीबॉल नेट आदि वितरण किया।वहीं स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होते हुए उनको
हरसम्भव मदद करते हुए जल्द निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया साथ ही लोगों से अपील किए की आप लोग भयमुक्त होकर जीवन व्यतीत करें किसी के बहकावे में न आये किसी तरह की दिक्कतें होने पर पुलिस को तुरन्त सूचना दे।इस मौके पर थाना प्रभारी
निरीक्षक विनोद सिंह के अलावा चांची चौकी इंचार्ज जयशंकर राय, मझिंगावा प्रधान प्रतिनिधि मनौउर अली,लक्ष्मी जायसवाल,प्रह्लाद,राजकुमार, सुनील जायसवाल,शुशील चतुर्वेदी, विद्यानंद तिवारी(डबलू)समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।