*अनपरा तापीय परियोजना के सीएचडी प्रथम में लगी आग, मची अफरातफरी*

अनपरा(वी के राम)अनपरा तापीय परियोजना के बीटीपीएस के ताप विद्युत गृह कोलहैंडिग डिवीजन प्रथम के कन्वेयर बेल्ट में गुरुवार को सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। आग लगते ही परियोजना में हड़कंप मच गया। एक हजार मेगावाट वाली परियोजना के कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद जब हो हल्ला मचा तो चार अग्निशमन दल को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी इसकी जांच कराई जा रही है। परियोजना की दोनों इकाइयों से उत्पादन हो रहा है। यहां पांच-पांच सौ मेगावाट की दो इकाइयां हैं।हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है, हालांकि अभी कोई अधिकारी ने इस पूरे मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है।अनुमान लगाया जा रहा है कि परियोजना का करोड़ो की क्षति हुई है।_