सोनभद्र में सीबीआई ने धोखाधड़ी के मामले में मारी छापेमारी,शिलांग में चला रहा था फर्म बनाकर कार्य

सोनभद्र जिले में धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। मेघालय की राजधानी शिलांग में फर्म बनाकर कार्य करने और उसके नाम पर धोखाधड़ी के मामले की चल रही जांच के मामले में सीबीआई टीम ने अनपरा के बजरंग नगर निवासी एक व्यक्ति के यहां छापा मारा। सीबीआई आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शिलांग में एक फर्म के नाम पर करोड़ों रुपये का काम लेकर न कराने और सरकारी धन के गबन के मामले में सीबीआई जांच चल रही है। उसी सिलसिले में सीबीआई को पता चला कि यह फर्म जिस व्यक्ति के नाम पर है, वह सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर का निवासी है।सुबह ही दो वाहनों से आई सीबीआई टीम ने जब युवक को हिरासत में लिया और उसे लेकर अनपरा थाने गई तो हड़कंप मच गया। हालांकि टीम में शामिल अधिकारी व अनपरा पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। सुबह साढ़े नौ बजे से उससे पूछताछ हो रही है।