किशोरी ने ब्लेड से पहले कलाई की नस काटी,खुद को लगाई आग

सोनभद्र:पन्नूगंज के एक गांव में गुरुवार की सुबह एक किशोरी ने ब्लेड से पहले कलाई की नस काटी और फिर खुद को आग लगा ली।कमरे से धुआं निकलता देख पिता दौड़ पड़े और आग बुझाने के बाद उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। घटना के दौरान किशोरी की मां घर में नहीं थीं। बताया जा रहा है कि रिश्तेदारी में किसी को चोट लगने के कारण वे देखने गई हुई थी। हादसे की वजह किशोरी व गांव के ही एक दूसरे जाति के युवक के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। किशोरी उसी युवक से शादी करना चाहती है जबकि स्वजन राजी नहीं है। घटना की सूचना पर प्रात: 10 बजे पन्नूगंज थाना से महिला पुलिस कर्मियों की टीम किशोरी के घर पहुंची। निजी चिकित्सक से उपचार के बाद घर पहुंची किशोरी को पुलिस ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा (तियरां) में भर्ती कराया है। उसका उपचार चल रहा है। किशोरी के स्वजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।