उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*पिकप के जोरदार धक्के से दो मोटरसाइकिल सवार घायल

डाला- सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान संवाददाता
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी के गुरमुरा में आज बृहस्पति वार को लगभग 4:30 बजे सड़क पार करते समय दो साइकिल सवार को पिकप ने जोरदार मारी टक्कर , दोनों युवक घायल हो गए वहीं गुरमुरा में दो साइकिल सवार ने सड़क पार करते समय शक्तिनगर से अहरौरा को जा रही पिकप ने टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों साइकिल सवार राजकुमार पुत्र स्व0 रामसुभाग 22 ,वर्ष निवासी गौराही, बलवंत पुत्र कलजुग 20 ,वर्ष निवासी कैमहापान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीयों के सहयोग से डायल 112 की मदद द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया गया ।
मौके से भागते पिकप को स्थानीयों ने दौड़ा कर पकड़ते हुए किया पुलिस के हवाले कर दिया।