धूमधाम से मनाया गया सांई पालकी यात्रा

सोनभद्र;14 जनवरी सांई पालकी यात्रा का आयोजन 8वें जन्मोत्सव पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। सांई मन्दिर में सांईनाथ के साथ सिध्दि विनायक गणेश जी, राधाकृष्ण,दक्षिणेश्वर हनुमानजी स्थापित हुए थें। शंकर परिवार में शंकर जी,माँ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी व नन्दी भगवान,माँ दुर्गा के मन्दिर का जिर्णोद्धार हुआ था। सभी देवी देवताओं को फूलों से सजाया गया, ऐसा लग रहा हैं कि सांई साक्षात दर्शन के लिए आ गए हैं। सभी देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा शिरडी के प्रमुख पुजारी अमित देशमुख जी के कर कमलों व्दारा सम्पन्न हुआ था। श्री सांई सेवा समिति के अशोक जालान, ठाकुर प्रसाद अग्रहरी, राजू सोनी,विमल अग्रवाल, प्रसन्न जायसवाल, अजीत जायसवाल,सुधीर जैन,परमेश जैन, दिनेश गुप्ता, राजू सिंह,सुदीप शुक्ला,मुकेश जायसवाल,संजय जायसवाल, संतोष केशरी, विनोद केशरी, आनन्द जायसवाल, दीपक केशरी, चन्दन चौबे, राजेन्द्र जैन,अंकित केजरीवाल सहित सैकडों सेवादार समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया। संजीव शर्मा व सुरज गुप्ता ने अपने भजनों से सांई को रिझाया। भक्त भजनों में भाव विभोर हो उठे।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ को अपने लाइव प्रसारण के माध्यम से हाईटेक बना चुके युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी ने फेसबुक पेज संस्कृति https://www.facebook.com/pg/21sanskriti/posts पर प्रसारित किया गया और इस भव्य कार्यक्रम को देश-विदेश के लोगों ने देखा सुना और सराहा।
लाइव बॉय के नाम से मशहूर हर्षवर्धन केसरवानी को समिति द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपनी भजन गायन के माध्यम से चार चांद लगाने वाले युवा गायक सूरज गुप्ता, संजीव, राजन अग्रहरि सहित वाद्य यंत्रों पर संगत करने वाले कलाकारों को अंगवस्त्रम प्रदान कर समिति के पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।