उत्तर प्रदेश
अचानक लपटे उठने से बाल बाल बचे पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा

अचानक लपटे उठने से बाल बाल बचे पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा
दुद्धी(रवि सिंह)पुतला दहन के समय जरा सी चूक सामने आई ,आयोजनकर्ता सरवर आलम ने जैसे पेट्रोल से भरी शीशी पुतले पर उड़ेला और भाजपा नेता दिलीप पांडेय ने माचिस लगाई,अचानक आग की तेज लपटे उठी और उन आग की लपटों से पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा बाल बाल बच गए ,संजोग अच्छा था कि उन्होंने सफेद रंग की सूती कुर्ता पहना था जो जलने से बच गए